यूपी के 14 लैबोरेट्री में हर दिन होंगे कोरोना के दो हजार टेस्ट
यूपी के 14 लैबोरेट्री में हर दिन होंगे कोरोना के दो हजार टेस्ट प्रदेश में जल्द ही 14 लैबोरेट्री शुरू हो जाने के बाद कोराना वायरस की मरीजों की प्रतिदिन दो हजार जांच होने लगेंगी। ये लैबोरेट्री वायरस संक्रमितों की पुष्टि भी करेंगी। यह जानकारी देते हुए संचारी विभाग के संयुक्त निदेशक डा. विकासेन्द्रू…