Accident: ट्रैक्टर जैसे ही स्टार्ट हुआ गिर पड़ा ड्राइवर, दर्दनाक मौत
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी ट्रैक्टर चालक की दरवाजे पर ही ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी गौरीशंकर गुप्ता (52) दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर को चाबी की जगह पेचकस लगाकर स्टार्ट कर रहा था। गाड़ी गियर में होने के चलते चालू होते ही यकायक झटका लगने से वह ट्रैक्टर से गिर कर पहिए के नीचे आकर दब गया। आसपास के लोग दौड़ कर पास पहुंचे तो उसकी मौके पर मौत हो चुकी थी।