अलग-अलग राज्यों से आए 1173 और लोगों ने पूरा किया होम क्वारंटीन का समय
अलग-अलग राज्यों से गोरखपुर के गांवों में लौटे 1173 लोग शुक्रवार को होम क्वारंटीन से बाहर आ गए। 26 मार्च को इन लोगों को ग्राम पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग ने मिल कर होम क्वारंटीन में रखा था।
इसके पूर्व गुरुवार को 1151 और बुधवार को 3579 लोगों ने होम क्वारंटीन की अवधि पूर्ण किया है। फिलहाल सीडीओ हर्षिता माथुर ने सभी को लॉकडाउन की अवधि तक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की हिदायत दी है।