यूपी के 14 लैबोरेट्री में हर दिन होंगे कोरोना के दो हजार टेस्ट

यूपी के 14 लैबोरेट्री में हर दिन होंगे कोरोना के दो हजार टेस्ट 


प्रदेश में जल्द ही 14 लैबोरेट्री शुरू हो जाने के बाद कोराना वायरस की मरीजों की प्रतिदिन दो हजार जांच होने लगेंगी। ये लैबोरेट्री वायरस संक्रमितों की पुष्टि भी करेंगी।  


यह जानकारी देते हुए संचारी विभाग के संयुक्त निदेशक डा. विकासेन्द्रू अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि अभी तक लखनऊ केजीएमयू में 300, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 115, बीएचयू में 300, मेरठ में 115, पीजीआई लखनऊ में 200, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 230, सैफई संस्थान में 115, झांसी मेडिकल कॉलेज में 50 और लखनऊ के कमांड अस्पताल में 100 जांचें प्रतिदिन हो रही हैं।  इस तरह अभी तक 1525 जांचें हो रही हैं। 


डा. अग्रवाल ने बताया अब पांच अन्य चिकित्सा संस्थानों में 475 कोरोना वायरस की जांचे एक हफ्ते के अंदर होना शुरू हो जाएंगी। इनमें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में 50, आगरा मेडिकल कॉलेज में 50, सुपरस्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज नोएडामें 50, लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान में 125 व बरेली के आईवीआरआई संस्थान में 200 जांच होने लगेंगी। इस तरह 14 लैब में 2000 जांच प्रतिदिन होने लगेंगी। 


मास्क अनिवार्य रूप से पहनने का शासनादेश जारी
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा होने से चिंतित सरकार ने सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है । इस सिलसिले में सरकार ने शासनादेश भी जारी कर दिया है । इसके तहत मास्क न पहनने वाले के खिलाफ महामारी एक्ट की धारा-188 के प्राविधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद के अनुसार अभी तक सरकार ने मास्क पहनने की सलाह देते हुए एक एडवाइज़री जारी की थी, लेकिन अब इस सिलसिले में शासनादेश भी जारी कर दिया है ।